Saturday, April 27th, 2024

पचास फीसदी विद्यार्थियों ने छोड़ा बीएड का दाखिला 

भोपाल 
उच्च शिक्षा विभाग बीएड सहित बीपीएड, एमपीएड, बीएससीबीएड, बीएबीएड, बीएलएड और बीएडएमएड मे प्रवेश देने के प्रथम चरण की काउंसलिंग पर विराम लग गई है। इसमें करीब 12 हजार 800 प्रवेश हुए हैं। दूसरे चरण की काउंसलिंग गुरूवार से शुरू हो रही है। विभाग ने उक्त सभी पाठ्यक्रमों की रिक्ट सीटों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। 

प्रथम राउंड के लिए कालेजों में प्रवेश लेने के लिए 52 हजार 900 सीटें मौजूद थीं। इसमें से विभाग ने 25 हजार 240 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की थीं। इसमें से 12 हजार 800 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। विभाग इसके बाद काउंसलिंग पर विराम लग गया है। 23 फीसदी सीटों पर प्रवेश हुए हैं। जबकि विभाग द्वारा 25 हजार विद्यार्थियों को कालेज आवंटित किए गए थे। इसलिए सिर्फ पचास फीसदी कालेज को अलाटमेंट रास आया है और उन्होंने प्रवेश पर पुख्ता होने का ठप्पा लगाया है। वर्तमान में चालीस हजार सीटें रिक्त गई हैं। उक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिए दूसरा राउंड गुरुवार से शुरू हो रहा है। इसमें बीएड के 381, एमएड 54, बीपीएड के 12, एमपीएड के दस, बीएडएमएड केदो, बीएबीएड के 37, बीएससीबीएड 32 और बीएलएड के चार कालेज दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भागीदारी करेंगे। 

Source : MP Education

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

12 + 7 =

पाठको की राय